Delhi Fire: अस्पताल के आस पास रहने वाले लोगों का दावा 'सिलेंडर की रिफिलिंग होती थी यहां..'

ABP News: दिल्ली के बेबी केयर अस्पताल में आग से 7 नवजात की मौत हो गई..जिसमें नया खुलासा हुआ है... अस्पताल के आसपास रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में गैस सिलेंडर रिफिलिंग का काम होता था...यही नहीं लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में सिलेंडर का स्टॉक भी रखा जाता था....वहां मौजूद लोगों ने आग लगने के वक्त के हालात भी बताए.. लोगों ने दावा किया कि जब अस्पताल में आग लगी तो वहां धमाके हुई हए और ऑक्सीजन सिलेंडर रॉकेट बनकर उड़ रहे थे... फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया था, जिनमें से सात ने दम तोड़ दिया. वहीं पांच बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और एक वेंटिलेटर पर है. वहीं इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने आखों देखा हाल बताया...