जौनपुर में मतदान के बाद EVM को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में छठवें चरण की वोटिंग 25 मई (शनिवार) को शांतिपूर्ण ढंग से हुई. वहीं जौनपुर में मिली जानकारी के अनुसार 55.52 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि इसके ठीक बाद जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित बने स्ट्रांग रूम पर उस समय हंगामा मच गया जब स्थल पर मौजूद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के कुछ समर्थकों ने EVM को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगा दिया. हालांकि इसके बाद जिला अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और इस मामले से जुड़ी स्थितियों को स्पष्ट किया.
ड्राइवर को रोक कर सपा कार्यकर्ताओं ने की पूछताछ
दरअसल जौनपुर में मतदान के बाद वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थल पर बने स्ट्रांग रूम से एक मिनी ट्रक पर EVM देखा गया. इसके बाद सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के समर्थकों ने EVM गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं EVM के आधार पर वोटों की गिनती में कुछ गड़बड़ी की जा सकती है. इस दौरान उन्होंने मिनी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ भी की तो मिनी ट्रक ड्राइवर ने बताया कि मतदान स्थल पर खराब होने वाले EVM को बदलने की स्थिति में इसका प्रयोग किया जाता है और यह रिजर्व EVM है. वहीं हंगामा देख मौके पर तुरंत जिला अधिकारी, एसपी ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को स्थितियों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा की यह रिजर्व EVM है जो मतदान स्थल पर किसी भी EVM के खराब होने पर रिप्लेस किया जाता है.
घंटो बाद शांत हुआ सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा
जौनपुर में मतदान के बाद सपा कार्यकर्ताओं द्वारा EVM गड़बड़ी को लेकर हंगामा तकरीबन 4 से 5 घंटे तक चला. काफी समय बाद जब सपा पदाधिकारीयों ने जांच के एक-एक विषय को समझा तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ. कड़ी सुरक्षा घेरा और निगरानी के बीच जौनपुर में मतदान संपन्न हुआ है. आने वाले 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर देश की नजर जौनपुर के साथ-साथ अन्य लोक सभा सीटों पर भी टिकी हुई है.
लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार बस और मैजिक में टक्कर, दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत