Lok Sabha Elections 2024: 'मुजरा' से लेकर 'दो तरह के सैनिक'... PM मोदी और राहुल गांधी समेत इन नेताओं के बयानों पर मचा बवाल
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है. सावतें चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है. हालांकि, पहले चरण से छठे चरण के बीच कई ऐसे बयान चर्चा में रहे हैं, जिन्होंने सुर्खियां बटोरी. इनमें प्रधानमंत्री की मुजरा वाली टिप्पणी से लेकर पूर्व कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान शामिल हैं. आपको बतातें है उन बयानों के बारे में;
'मुजरा' और 'घुसपैठ' वाली टिप्पणी पर मचा बवाल
दरअसल, पीएम मोदी ने 25 मई को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए 'मुजरा' कर सकते हैं. मैं एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें मुसलमानों की ओर मोड़ने की I.N.D.I.A गठबंधन की योजनाओं को विफल कर दूंगा. उन्होंने यह टिप्पणी बिहार के काराकाट और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव-प्रचार के दौरान की थी. इससे पहले उन्होंने प्रचार के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस सरकार में आई तो वह देश की संपत्ति को घुसपैठियों में बांट देगी.
राहुल गांधी की बयान पर भड़की बीजेपी
इसके अलावा राहुल गांधी के दो तरह के जवान वाली टिप्पणी पर भी जमकर हंगामा मचा था. राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला और कहा कि पीएम मोदी ने देश में दो तरह के सैनिक पैदा कर दिए हैं. एक गरीब, दलित, अल्पसंख्यक का बेटा है और दूसरा अमीर परिवार से है. उन्होंने गरीब के बेटे को नया नाम अग्निवीर दिया है, जिसे पेंशन, कैंटीन जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी लेकिन, अगर आप वरिष्ठ अधिकारी हैं तो आपको ये सभी चीजें मिलेंगी. सेना में उन्होंने 'दो-भारत', दो तरह के 'शहीद' बनाए हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.
विवादों में सैम पित्रोदा
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान की भी जमकर चर्चा हुई. उन्होंने लोकसभा चुनाव के बीच विरासत कर और नस्लवादी टिप्पणी की. उन्होंने कहा था कि विरासत कर पर चर्चा की जानी चाहिए. उन्होंने इसे एक दिलचस्प कानून बताया था. इसके अलावा उन्होंने नस्लवादी टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकियों जैसे दिखते हैं और पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं. उनके इस बयान पर पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक ने कांग्रेस से सवाल उठाए थे.
भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी कर फंसे संबित पात्रा
वहीं ओडिशा के पुरी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी की. पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देखने के लिए लाखों लोग यहां एकत्र हुए हैं. जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं और हम सभी पीएम मोदी के परिवार हैं. इस पर विपक्ष ने बीजेपी को घेरा.
नवनीत राणा की ओवैसी को चेतावनी
बीजेपी नेता नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन ओवैसी को चेतावनी दी. उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी के 2013 के भड़काऊ बयान का जिक्र किया और कहा कि ओवैसी का छोटा भाई कहता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, ताकि हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं. मैं अकबरुद्दीन से कहना चाहती हूं कि आपको 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे. नवनीत राणा के बयान पर AIMIM प्रमुख ने उन पर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: '3 साजिशें रच रहा इंडिया गठबंधन', घोसी में पीएम मोदी बोले- राजपूत, ब्राह्मण, दलित....