Saran violence: सारण हिंसा मामले में SP पर गिरी गाज, तत्काल प्रभाव से हटाए गए गौरव मंगला

Saran violence Case: छपरा के एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया. ये कार्रवाई उन पर सारण हिंसा मामले में हुई है. चुनाव आयोग के निर्देश पर ये एक्शन लिया गया है. राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. छपरा में हुए बवाल के बाद यह कदम उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के रेल एसपी कुमार आशीष को छपरा का नया एसपी बनाया गया है.

चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

बिहार के सारण में चुनाव के दिन हुए हिंसक झड़प और उसके एक दिन बाद हुई घटना को देखते हुए चुनाव आयोग ने ये बड़ी कार्रवाई की है. छपरा के एसपी गौरव मंगला को तत्कालीन प्रभाव से हटाया गया. आरोप है कि सारण लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को वोटिंग के दौरान आरजेडी प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य द्वारा मतदान केन्द्र पर गई थीं, जिसके बाद विवाद बढ़ा था. फिर दूसरे दिन 21 मई को दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई.

घटना में आरजेडी के एक समर्थक की जान गई थी. दो लोग घायल हुए थे. गोलीबारी में इस्तेमाल की गई बंदूक को पुलिस ने बरामद कर लिया था. चुनाव के समय जिले की कानून व्यवस्था का पूरा दारोमदार एसपी पर ही होता है. हिंसा भड़कने और उसे समय पर कंट्रोल ना करने के कारण ही एसपी के खिलाफ ये कदम चुनाव आयोग ने उठाया है. इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल काफी गर्म है.

बीजेपी ने लगाए आरजेडी पर गड़बड़ी के आरोप

बीजेपी ने रोहिणी आचार्य पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर बूथ लूटने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग में भी इसकी शिकायत की गई थी. बीजेपी का आरोप था कि आरजेडी के गुंडों ने ये सब किया है. मारपीट भी की गई थी. जिसके बाद बीजेपी और आरजेडी के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. हिंसा में गलत अफवाह से बचने के लिए इंटरनेट सेवा भी चार दिनों तक बंद रखी गई.

ये भी पढ़ेंः Elections 2024: 'हम चाहते हैं एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री बनेंं',चुनावी सभा में ये क्या बोल गए सीएम नीतीश कुमार