Lok Sabha Elections 2024: 'छठे चरण में ही BJP बैकफुट पर आ गई', ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को घेरा

Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. अब 1 जून को सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी. सातवें फेज से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है.

ममता बनर्जी ने रविवार (26 मई 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लोकसभा चुनाव के छठे चरण की शुरुआत से ही बीजेपी बैकफुट पर थी. यह सच है कि उन्होंने मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से रोकने के लिए अलोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल किया, लेकिन बंगाल के लोगों ने उनकी डराने वाली रणनीति का साहस किया और रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने पहुंचे.”

पदयात्रा का वीडियो शेयर कर दिखाया लोगों का समर्थन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा कि कल के बाद, मुझे विश्वास है कि केवल एक ही परिणाम हो सकता है - बांग्ला-बिरोधियों का बिशोरजोन! ममता बनर्जी ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. यह वीडियो ममता बनर्जी की पदयात्रा का है, जो चुनाव प्रचार से जुड़ा हुआ है. इसमें लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है.

From the very start of the 6th phase of the Lok Sabha election, BJP was on the back foot. True to form, they used undemocratic means to dissuade voters from exercising their franchise.



But the people of Bengal braved their scare tactics, turning out in record numbers to cast… pic.twitter.com/vk4GQBsf6z — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 26, 2024

लगातार भिड़ रहे हैं बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी तक हुए सभी चरणों के मतदान से पहले बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई है. छठे फेज की वोटिंग से एक दिन पहले भी दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए थे. इस तरह के दो मामले सामने आए थे. यहां पहली घटना में पूर्वी मिदनापुर के महिषादल में शुक्रवार रात (24 मई 2024) चुनावी रंजिश में एस.के मोइबुल नाम के एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. मृतक टीएमवाईसी के उपाध्यक्ष थे. टीएमसी का आरोप था कि मोइबुल की हत्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने की है. वहीं दूसरा मामला भी पूर्वी मिदनापुर का है. यहां के बक्चा इलाके में शुक्रवार रात तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई झड़प में टीएमसी के एक नेता गंभीर रूप से घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024: 'प्रधानमंत्री मोदी अगर जीते को हर गांव में बनवाएंगे अपना मंदिर', कर्नाटक नेता का तंज