क्या चाचा शरद पवार से सुलह करने के मूड में हैं अजित पवार? लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले NCP चीफ का बड़ा बयान
Sharad Pawar and Ajit Pawar News: जुलाई 2023 में उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने अलग रुख अपनाते हुए बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया और सरकार का हिस्सा बने. उसके बाद से एनसीपी संस्थापक शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अजित पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती से खड़ा किया. इसके बाद से पवार परिवार में खींचतान और बढ़ गई है.
हालांकि, ये भी कहा गया कि पर्दे के पीछे असली लड़ाई चाचा-भतीजों के बीच है. इस बीच क्या भविष्य में अजित पवार और शरद पवार एक साथ नजर आएंगे? इसे लेकर हर कोई उत्सुक भी है. अब इस पर अजित पवार ने सीधे तौर पर टिप्पणी की है. अजित पवार ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जवाब दिया है.
भविष्य में तय होगा - शरद पवार
डिप्ट सीएम अजित पवार ने कहा, ''अगर हमने आज जो रुख अपनाया है, अगर दूसरों को लगता है कि यह सही है, तो उसके सहयोगियों को लगता है कि यह सही है. फिर समय आ गया है तय करेंगे कि भविष्य में कुछ होगा या नहीं.''
चाचा शरद ने अजित को लेकर कही थी यह बात
शरद पवार ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि ''मैं अजित के स्वभाव को जानता हूं, वह कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाते.'' तो क्या विधानसभा से पहले या बाद में पवार चाचा और भतीजों के बीच सुलह हो जाएगी? ऐसा सवाल पूछा जा रहा है. इस बीच अजित पवार ने हमेशा शरद पवार की उम्र को लेकर टिप्पणी करते हैं. उन्होंने कहा कि जब पुत्र बड़ा हो जाता है तो पिता उसे सारा कामकाज सौंप देता है. अजित पवार ने एक मीटिंग में ये भी कहा था कि अब आप 84 साल के हो गए हैं, अब आपको सारा कामकाज मेरे हाथ में दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Pune Porsche Accident Case: रैप सॉन्ग बनाने वाले सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ के खिलाफ पुलिस का एक्शन, क्या है मामला?