2024 Force Gurkha में मिले रहे ये दमदार फीचर्स, क्या खरीदेंगे आप ये कार?

Force Gurkha Features: 2024 फोर्स गुरखा मई महीने की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है. लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में ये कार आई है. इस सेगमेंट महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी दमदार कार हैं. फोर्स मोटर्स ने इस नई गुरखा के डिजाइनिंग एलीमेंट्स को कुछ बदला है. इसके साथ ही कंपनी ने कई नए फीचर्स को भी इस एसयूवी में जोड़ा है, जिससे ग्राहकों को इस कार की तरफ आकर्षित किया जा सके.

Force और Mahindra की टक्कर

फोर्स और महिंद्रा की एसयूवी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलती है. महिंद्रा थार 5-डोर के आने से पहले ही फोर्स मोटर्स ने गुरखा 5-डोर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. वहीं, महिंद्रा अपने 5-डोर मॉडल को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है. इस साल 2024 में ही 15 अगस्त को महिंद्रा थार 5-डोर लॉन्च हो सकती है. लेकिन, फोर्स गुरखा की 3-डोर और 5-डोर एसयूवी दोनों ही बाजार में हैं

फोर्स गुरखा 5-डोर के फीचर्स

फोर्स गुरखा ने अपने 5-डोर मॉडल में तीसरी लाइन को जोड़ा है, जिसमें कैप्टन सीट को लगाया गया है. इसके साथ इस नई गुरखा की दूसरी लाइन में भी कैप्टन सीट दी गई हैं. फोर्स गुरखा में लगीं ये कैप्टन सीट हर व्यक्ति को बैठने के लिए एक अलग स्पेस देती है. पैसेंजर्स के कंफर्ट को ध्यान में रखकर इन कैप्टन सीट को लगाया गया है.

वहीं देखा जाए तो इस कैप्टन सीट के ड्रॉबैक्स भी देखे जा सकते हैं, क्योंकि कैप्टन सीट पर केवल एक ही व्यक्ति बैठ सकता है. फोर्स गुरखा 3-डोर एसयूवी में पीछे की तरफ बेंच सीट दी गई हैं. इन सीट में लैग स्पेस की कमी है, क्योंकि इसी सीट को बिल्कुल भी आगे-पीछे नहीं किया जा सकता. वहीं इस एसयूवी में रिक्लाइन का ऑप्शन भी नहीं दिया गया है.

फोर्स गुरखा का इंजन

2024 फोर्स गुरखा अपडेटेड 2.6-लीटर टर्बो चार्ज्ड इंटर-कूल्ड डीजल इंजन के साथ आई है. इस कार में लगी नई मोटर से 138 bhp की पावर मिलती है और 320 Nm का टॉर्क जेनेरट होता है. इस एसयूवी में चारों पहियों तक पावर 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के जरिए पहुंचती है. फोर्स मोटर्स ने पेट्रोल इंजन वेरिएंट को नहीं उतारा है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी नहीं दिया गया है.

नई फोर्स गुरखा की कीमत

फोर्स गुरखा का 5-डोर मॉडल इसकी राइवल कंपनी थार और जिम्नी से कुछ महंगा है. फोर्स गुरखा 5-डोर थार की एक्स-सोरूम प्राइस 16.75 लाख रुपये से शुरू है. वहीं महिंद्रा थार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू है और जिम्नी की एक्स-शोरूम प्राइस 12.74 लाख रुपये से शुरू है.

ये भी पढ़ें

7 Seater SUV Cars Under 10 Lakh: कम खर्च में ज्यादा फीचर्स, 10 लाख रुपये से भी कम में मिल रहीं ये टॉप रेटेड गाड़ियां