Elon Musk: इस कारण हुआ गूगल के को-फाउंडर का तलाक, सामने आया एलन मस्क का नाम
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एवं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क गाहे-बेगाहे चर्चा में बने रहते हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के बाद फिर से उनका नाम चर्चा में है. इस बार उनकी चर्चा दोस्त एवं गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन के तलाक के साथ कथित कनेक्शन को लेकर हो रही है.
इस वजह से हो गया तलाक
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पूर्व पत्नी निकोल शनाहन के बीच हुए तलाक की वजह टेस्ला सीईओ एलन मस्क के साथ अफेयर है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क और निकोल शनाहन के बीच 2021 में कुछ समय के लिए अफेयर चला था, जो अंतत: शनाहन और सर्गेई ब्रिन की शादी टूटने की वजह बन गया.
सिर्फ 5 साल चला ब्रिन-शनाहन का संबंध
निकोल शनाहन एक लॉयर हैं. वह अमेरिका के चुनाव में भी भाग ले रही हैं और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर ने उन्हें उप-राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना है. शनाहन और गूगल को-फाउंडर की शादी 2018 में हुई थी. दोनों का संबंध लंबा नहीं चल पाया और पिछले साल 5 साल के संबंध के बाद दोनों तलाक के जरिए अलग हो गए.
पहले भी आ चुकी हैं खबरें
यह पहली बार नहीं है, जब एलन मस्क और निकोल शनाहन के बीच संबंध की खबर सामने आई है. कुछ समय पहले वॉशिंगटन पोस्ट ने भी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया था. हालांकि एलन मस्क और निकोल शनाहन दोनों आपसी संबंध की खबरों का खंडन करते आए हैं.
एलन मस्क के भाई ने दी थी पार्टी
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के भाई किम्बल मस्क ने दिसंबर 2021 में मियामी में एक पार्टी दी थी. उसी में एलन मस्क और निकोल शनाहन की मुलाकात हुई. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पार्टी में एलन मस्क और निकोल शनाहन ने साथ में केटामाइन का सेवन किया था. दोनों साथ में कुछ देर के लिए गायब भी हो गए थे. बाद में निकोल शनाहन ने सर्गेई ब्रिन को एलन मस्क के साथ शारीरिक संबंध के बारे में बताया था, जो तलाक की वजह बन गया.
पार्टी के तुरंत बाद हो गया अलगाव
रिपोर्ट में जिस पार्टी की बात कही जा रही है, उसके कुछ ही समय बाद निकोल शनाहन और सर्गेई ब्रिन अलग हो गए थे. बकौल न्यूयॉर्क टाइम्स, पार्टी के दो सप्ताह बाद दोनों अलग रहने लगे थे. उसके बाद 2022 में उन्होंने तलाक के लिए फाइल किया था, जो पिछले साल फाइनल हो गया था. तलाक में गूगल को-फाउंडर से निकोल शनाहन को लगभग 1 बिलियन डॉलर मिले थे.
ये भी पढ़ें: मई में बेच डाले 22 हजार करोड़ से ज्यादा के शेयर, भारत में क्यों बिकवाल हुए एफपीआई?